Friday, January 8, 2010

हर पत्थर शिवलिंग नही होता......

मिला दे मुझे मेरी दिल-ए-चाहत से
अब और इंतज़ार नहीं होता

सुना है, सब खेल है नसीब का
मगर नसीब का कोई दोष नहीं होता

सुनाऊ किसको न तेरे होने का गम
मेरे गम में कोई सरीक नही होता

बस एक तेरा ही सहारा है खुदा
सुना है, तू भी मददगार नहीं होता

मगर कुछ खास है मुझ में भी
पर हर पत्थर शिवलिंग नही होता

No comments:

Post a Comment

मेरी दुनिया राम तुम हो

  [song opening] मेरी दुनिया राम तुम हो, मन मंदिर धाम तुम हो। मेरी दुनिया राम तुम हो, मन मंदिर धाम तुम हो। हो... सुनहरी भोर तुम  संदली सी शा...