Saturday, July 13, 2013
Wednesday, July 10, 2013
श्याम-घन और घन-श्याम में अंतर बहुत है
किसने कहा था चाँद तुमसे
यूं निकलने को सज संवर के
क्या नहीं मालूम तुमको
क्या जमाना चल रहा है ?
छाये हैं अम्बर में जो
आज अनगिन श्याम-घन
चाँदनी को अपने तू
चार दीवारी में महफूज़ रख
क्या नहीं मालूम तुझको
पिछली पूनम में क्या हुआ था
चाँदनी का कतरा कतरा
श्याम-घन ही तो पी गया था
नीयत न डोली हो श्याम-घन की
क्या कभी एसा हुआ है ?
श्याम-घन और घन-श्याम में
अ चाँद, तू अंतर समझ!
~RR
Photo Courtesy: Google
Sunday, July 7, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)
मेरी दुनिया राम तुम हो
[song opening] मेरी दुनिया राम तुम हो, मन मंदिर धाम तुम हो। मेरी दुनिया राम तुम हो, मन मंदिर धाम तुम हो। हो... सुनहरी भोर तुम संदली सी शा...
-
ऊपर शिव है नीचे शिव है तेरे मेरे भीतर शिव है आदि शिव है अंत भी शिव है हर संगीत की झन झन शिव है 【ऊँ नम: शम्भवाय, च शंकराय मयस्कराय च नम: ...
-
Suppose you have to go somewhere by bus and you take a seat and the adjacent seat is vacant. Most of young generation boys hope th...