Friday, October 15, 2021

किस्मत!

 किस्मत की गुल्लक फोड़ी

निकली न फूटी कौड़ी
किस्मत और मेरी जोड़ी
दुल्हन और दूल्हा घोड़ी
दुल्हन दूल्हे की हो ली
खड़ी देखे बेचारी घोड़ी।

Thursday, October 14, 2021

सोसाइटी में बंदर!


(1)
बंदरों की संख्या
काफी बढ़ गयी है
मेरी सोसाइटी में...
हम इंसानो की तरह से ही!

इस समस्या से निबटने के लिए
एक लंगूर की व्यवस्था कर दी गयी है।
आज्ञा से- सोसाइटी प्रबंधन

मेरा सवाल- इस बात की क्या गारंटी
कि लंगूर बंदरो से सांठ गांठ करके
बदमाशी नही करेगा?
सोसाइटी प्रबंधन-
  1. वह लंगूर है, इंसान नही
  2. उसके गले में रस्सी बांध कर रखी जायेगी।

मान लो कि लंगूर
इंसान जितना गिर भी गया
तो भी, मौत का साया
उसे बदमाशी नही करने देगी।

(2)
कुछ इनोवेटिव आईडिया नही हो सकता है?
जैसे? सोसाइटी ने पूछा

बचपन की एक बात बताता हूँ
एक बंदर को पकड़ कर
उसका मुंह काला कर दिया गया था
जैसे आजकल मीडिया करती है
Randomly, किसी का भी
बिना किसी गुनाह के लिए...

ये लड़कपन की शरारत थी
उसके एक लंबी, नकली पूंछ
Tape से चिपका दी थी
और फिर उसे छोड़ दिया
एक बंदर को लंगूर बना दिया
यूं हमने...

सोसाइटी- ये अमानवीय है।
मैं- और गले में रस्सी बांधना?
सोसाइटी- वो तो अब पालतू है।


(3)
खैर, ये इनोवेटिव आईडिया
कुछ समय के बाद fail हो गया
काले मुंह के बंदर को देख
सब बंदर भाग जाते थे
क्योंकि उनको लगता कि
वो लंगूर है।
लेकिन था तो बेचारा बंदर ही
अपनी जमात से अलग कैसे रहता।
वो बंदरों के झुंड में अपने ढूंढता रहा
और बंदरो के झुंड ने उसे बंदर मानने से
साफ इंकार कर दिया...
जैसे कोई लड़का या लड़की
अपने बदन पर tatoo गुदवा ले
और उसका समाज स्वीकृति न दे।
पहनावे, भाषा, धर्म, जाति के आधार पर
जब बुद्धि-पालक इंसानी झुंड
किसी को अपने झुंड से बाहर कर देता है
तो बंदर की क्या ही बिसात!

काले मुंह वाला बंदर उदास था
अब वह अकेला था
और बंदर झुंड की शरारत, ज्यों की त्यों।

(4)
एक दिन काले मुंह वाले बंदर ने
गॉंव छोड़ दिया
और शामिल हो गया
लंगूरों के झुंड में
उसमें लंगूरों जितना हुनर न था
फिर भी लंगूरों ने उसे दोस्त बना लिया।
सम्पूर्ण लंगूर समाज ने
उसके बंदर से लंगूर बनने के जज्वात को
ससम्मान सलामी दी।
बंदर अपने से बस यही कह सका-
कि मुंह काला होना
उसकी बदकिस्मत थी
या खुशकिस्मत?

~राहुल राजपूत

Wednesday, October 13, 2021

जहां से मैं आया हूँ...

 जहां से मैं आया हूँ,

वहां इश्क की गलियां तंग हैं
गाड़ी की गुंजाइश नही,
पैदल चल सको तो चलो।

हर दफा इश्क़ में पहले भी,
मैं लुट चुका हूँ
सोच लो, खोने को कुछ नही,
चल सको तो चलो।

ठोकरें खाई बहुत,
संभाला खुद को गिरा नही
इश्क़ की बैशाखियां ले
तुम भी चल सको तो चलो।

पता नही इश्क़ किस्मत में
मेरी है या नहीं
खैर, एक बार फिर से
तुम मुझे लूट सको तो चलो।

Sunday, October 10, 2021

वफ़ा को वफ़ा का ना नज़ारा मिला

नही जानता
कैसे गुजरी
वो रात नशीली
तेरे नैनों-सी
मेरे सवाल का
मिला जबाब था
इश्क़ का पहला
वो इजहार था....

'हाँ' तेरी पाकर
मैं जीता था दुनिया
ख्वाबों पर  रंगत
ले आयी तेरी हाँ...

तेरी हाँ में, हंसी के पीछे
छुपी चाल का न कोई इशारा मिला...
वफ़ा को वफ़ा का ना नज़ारा मिला।
ऐसा तोड़ा कि दिल ना दोवारा जुड़ा।

तुम्हे याद नही होगा
दिन साथ में काटे थे
दौड़ गले मिलने
हम छुप छुप आते थे

हम तो वही बुद्धू जो मरते रहे तुमपे
प्यार नया पाकर तुम ऐसे हमे भूले
जनम कोई तुमको जैसे दोबारा मिला
मुझे फूटा नसीबा ऐसा न्यारा मिला।
कि नए जूतों में भी कांटा गहरा लगा।

प्यार के बदले खंजर पाया
बिखरे दिल का मंजर पाया
ओ हरजाई हुस्न नकाबी
रकीब को मेरे पूछे तू भी
खेलने को दिल भी मेरा बेचारा मिला?
वफ़ा को वफ़ा का ना नज़ारा मिला।
ऐसा तोड़ा कि दिल ना दोवारा जुड़ा।


आज मिले हो
कब के बिछड़े
जहां छोड़ा था
हैं वही हम खड़े
मेरे रकीब से
पता चला है
आशिक पिछला
बड़ा बेवफा है
ऐसा भोला
मेरा यार था
बेबजह ही
मेरा प्यार था....

तेज निगाहें, नज्म अदाएं
पहले पहले, दिल बहलाय
ओ बेदर्दी, कट्टर जुल्मी
रकीब को मेरे पूछे तू भी
क़त्ल यूं करके जश्न-ए-बहारा मिला?
वफ़ा को वफ़ा का ना नज़ारा मिला।
ऐसा तोड़ा कि दिल ना दोवारा जुड़ा।

~राहुल राजपूत © 

Saturday, October 2, 2021

गीत- अब ना रहा मैं मेरा....

 परिंदों के जैसा

मैं उड़ रहा हूँ

मुझको पता ना

मैं अब कहाँ हूँ

जब से बना मैं तेरा...

तुम मानो ना मानो

अब ना रहा मैं मेरा...

 

मेरे रास्तो से

मंजिल भी पूछे

क्यों चल रहा है

क्या तुझको सूझे

जो तुझको पाया

तो पा लिया ये जहां...

तुम मानो ना मानो

अब ना रहा मैं मेरा...

 

खुला आसमां है

हवा बह रही है

दरख्तों की अपनी

गुफ्तगू हो रही है

तुम हो तो मैं हूँ,

तुम से है जीना मेरा

तुम मानो ना मानो

अब ना रहा मैं मेरा...


~राहुल राजपूत ©

Sunday, September 19, 2021

XUV300 buying guide based on my experience! (Part 2)

Hello Guys!


I am again here to share my experience with XUV300. This part-2 will provide you all improtant information about aftermarket upgradation of your car.

I am writing this blog in the context of XUV300 W4 car but the information share here is applicable to all car whenever you are planning your car upgradation.

As you know that XUV300 W4 is base variant, so upgradation is quite necessary for this car.


Warning!

when doing the upgradation from the aftermarket, please ensure that the part is genuine and the shop technician has knowlege about fitment. Otherwise, you will but regret!

1st Upgradation-

The very first changes I did to my car at dealer only.

1. Fog lamp

2. Front grill changed to chrome (W4 variant comes with black front grill while W8 comes with chrome front grill)

3. Wheel cover/ cap

4. Door scuff plate or wellcome plate (made of steel with XUV branding {NO LIGHT})

See the below image for first 3 changes








I paid approx 9K to the dealer for this change.


2nd upgradation-

Infotainment system and reverse camera-

I chose the below components

-Nippon 9 inch touch screen Android (Price 13K including frame)

-JBL component speaker (front door) (Price 4.5K) & JBL Co-axial speakers (back doors) (price 2K)

-Camera Blaupunkt (Model BC DH05) (Price 2700). This camera comes with dynamic guidelines.

-Stearing controls -(price 4K) only left side control works while I added right side control for aesthetics purpose. Quite costly!

Warning !!

Dont chose the parts because shopkeaper is suggesting and you believed becasue he is doing this Job regularly. Now a days, lot of shopkeepers have you tube channel where they share XUV modification video. These videos don't talk the fault or quality issues. Let me explain one by one-









Points to consider while installing Android touchscreen-

1. Touchscreen hanging problem-

How to ensure that the headunit you are selecting will work in high temp ambient? Let me explain my experience. When I park my car under sky in office. (I work in Rajasthan). The outside temp is about 38-40 Deg and and the car is quite hot by the evening due to green house effect. When I leave office at 6PM, the headunit will not work as the electronic components are not designed for high temp ambient. These are cheap chinese products. The system will keep on hanging till your cabin is comfortably cool by car AC. 

2. Navigation problem-

The most use of touch screen is for navigation after Music. Pls ensure how they are installing the sytem in car. With every GPS supported Android system comes a GPS antena. Many shopkeeper connect this antena and keep it with the unit inside the dashboard. while GPS antena should be placed thoughtfully that it should catch the signals propely. Otherwise your unit will keep searching GPS signal again & again. There has to be proper wiring (GPS antena comes with 5-6 feet long wire for installation purpose) so that proper sunnlight fall on the GPS antena. If possible get it stick over the dashboard. (In my car I installed it left conrner of the dashboard.)

3. Microphone issues- 

The microphone provide in all Android systems is useless becasue mic senstivity is too low that the person on otherside can not hear you properly. The solution to this problem is add external mic. Every Android has AUX port where this mic can be installed. SO, whenever installing the headunit, dont forget about external mic if the inbuilt mic is of no use.

4. Camera Issues-

Blaupunkt camera quality is good but it is not designed for XUV300. You can istall this camera in XUV300 but at different place. If the shopkeeper is installing the camera at the same palce where W8 camera is placed, it is of no use. You will regret and curse your experience! Be careful. Don't let the shopkeepers play with your car for their profit! Check the below points before installation

a) if i stand just near to my rear bumper left and right corner, my shoes should show up in screen.

b) The dynamic lines should be parallel to the road. they should not be going upside towards sky.

c) the duide line also should be 100% parallel to the white strips painted on road if your car is standing straight on a straight road.

If one can satisfy above all three points, go for camera installation.








5. Speakers Issue-

JBL speakers are good for sound. If you are music lover, you can chose componet speakers for all doors. In speakers, other brands also can be considered. But the point to be considered here is the installation in XUV300.

XUV300 doors are segined to fit the company fitted speakers only. If you are installing aftermarket speakers, some plastic to be chopped off from the door where speaker is to be installed.  This plastic design is also for same purpose. Maybe some shopkeapers install the speakers with cutting the extra plastic collar on the door part, then it will result in issues with sound quality. And after some time, speakers may torn off.

6. Radio Antena- It will never give you as good result as company fitted system. No option. Need to compromise. Radio will work only when the radio signals are very good.

3rd Upgradation-

1. Front bumper extender (guard) (Price 5K)

2. Spoiler (i took aftermmarket at 2.5K but not as good as OEM part)- I chose black & white dual tone spoiler for RED XUV. See image.

3. Roofrails (Only take from dealer. Never take this part from shops)

4. 7D mats (Price 2K)- these are quite good.



















Saturday, September 18, 2021

XUV300 buying guide based on my experience! (Part 1)

 Hello Guys!


I recently purchased M&M  XUV300 after going through the many  brands in this segment.

Initially, I had not included XUV300 in my wishlist but finally I ended up buying the same car. Strange, No?

Before this, I had Swift Dzire ZXI which was really good in terms of mileage and handling.

This time my budget was 10-11 lacs. So, listed down the below cars

1. Tata Nexon

2. Kia sonnet

3. Nissan Megnite

4. Maruti Brezza X (I dint consider Maruti brand because previously I owned Maruti and my Swift Dzire ended up in Accident. So, build quality and safety was my priority)

By this time I did not have considered XUV300 because... I dont know.

Kia & Nissan I dropped because of built quality.

Then I made up mind for Tata Nexon and I found my self in Tata showroom for booking the car. One bias for Nexon was that it is from Indian Manufacturer. My love for India! It feels good when Indian brands offering best products, making India proud!

I took the test drive and I could not found what I wanted. I had had made up my mind for XM+S model due to sunroof but I returned back without car booking. 

Let me further think and analyze my requirements.

Why Initially I chose Tata Nexon-

1. 5 Star NCAP rating

2. Indian Maker. Jai Hind!

Why I couldnt be satisfied by Tata Nexon-

1. Driving feel--> it doesnt feel like SUV

2. Interior makes the car look so compact--> Am I going to spend 10 lacs for compacr feel? No way!

3. Rear seat --> 3 Adults can not sit comfortably. --> is it really SUV? only four pepole car!

Then the only option was XUV300.

1. 5 Star NCAP rating

2. Indian Maker. Jai Hind!

Let's take XUV300 test drive-

The first impression was awesome. Big and space! 

It is really feels like SUV I was looking for under my budget. 

I booked XUV300 W4 Petrol. in Jun'21, W4.


Now Let me share my buying experience which will be helpful to all who are looking for buying XUV300 or any other car!

I booked my car by paying INR 10000 in Haryana and I got the delivery in July'21 W4.

In this Part-1, I will share my experience with the M&M dealer and why I chose Petrol car. 

In Part-2, I will share my experience of Aftermaket upgradation

and In part-3, I will share the car registration experience if you are buying a car from X state and Registering Y state.










When I got the delivery in end of July'21, I recieved the below invoice detail












I purchased car from Haryana and registered in UP RTO.

Anyway, The dealer didnt reduce the Ex-showroom price despite showing him the proof on the M&M website. I frankly said to him that he is cheating a customer and ultimately you will refund this amount. He just smiled- "No sir, Mahindra has revised Ex showroom price in this month only. Their website is not up to date."

"Oh! really?" I said to myself. "If it is really so. M&M has dark future. hahaha... you are idiot or Naive, my extra smart dealer!"

I made the payment of INR791222 and took the delivery of XUV300.









After one month of my Purchase, dealer returned INR5000 (against extra Ex showroom price).

Why I chose Petrol Variant over diesel ?

See the below cost analysis. 

CONCLUSION- If my yearly running is less than 21000Km, petrol car is benefitial over diesel car.













If you have any query, please let me know in comment.

Thank you!

Friday, August 6, 2021

गीत - तुमको न चाहूंगी


राह कभी गर मिल जाएगी
आंखों से आंखे टकराएंगी
अनजान सी हो मैं देखूंगी
मन ही मन मैं ये पूछूँगी
कौन हो तुम, देखे लगते हो!
दिल तोड़ने वाले से दिखते हो!

आंखों से निकले आँसू सा
तेरी सब यादों को, जा
गंगा में बहा मैं आऊंगी
तुमको न कभी मैं चाहूंगी

【chorus】
[    ये दिल का फासला
रब दा फैसला
सजदा मेरा हर दम रब पर
तू मुझको ना मिला
ये भी चल भला
माना मन्नतों का ये भी असर।    ]

ख्वाब बहुत देखे हमने
पर टूटा ख्वाब नही देखा
टूटा सपना नींद खुली
आंखों से बह निकला दरिया

ख्वाबों को तेरे तर्पण सा
साथ चुने सीपो को, जा
गंगा में बहा मैं आऊंगी
तुमको न कभी मैं चाहूंगी

【chorus】
[    ये दिल का फासला
रब दा फैसला
सजदा मेरा हर दम रब पर
किस्मत जो ले चला
वैसा ही मिला
होता चाहतों का थोड़ा असर।    ]

राह कभी गर मिल जाएगी
आंखों से आंखे टकराएंगी
अनजान सी हो मैं देखूंगी
मन ही मन मैं ये पूछूँगी
कौन हो तुम, देखे लगते हो!
दिल तोड़ने वाले से दिखते हो!

~राहुल राजपूत

Thursday, August 5, 2021

गीत : हमसफर


सुख का सूखा
तेरे जाने से
जी भर रस है
तेरे आने से

डोर को मेरी थाम कर
चलना जरा संभाल कर
खुशियों के संग रंग भी होंगे
पल तो कुछ बेरंग भी होंगे
है होती ही ऐसी डगर
नीरस कभी, फिर दोपहर
जीलेंगे हम हँस कर मगर
हाँ, तू मेरा है हमसफर।

वो मंजर फीका
तू ना जिसमे
किस्मत बदले
तेरे होने से

राह एक तू थाम कर
चल मस्त हो बेफिकर
साकार सारे ख्वाब होंगे
घर खुशियों के आबाद होंगे
होगी खुशनुमा सी हर सहर
पल पल मखमली हर पहर
तू गीत मैं उसकी बहर
हाँ, तू मेरा है हमसफर!

~राहुल राजपूत

Friday, June 25, 2021

गीत : ओ पिया!

 काटी थी शामें,

कांधों पे तेरे
रखा था हाथों को
हाथों में मेरे
नजरों से सब ही तूने कहा
दिल ने सुनी थी दिल से बयां

तू ही मेरा था आसरा
मैं निंद और तू ख्वाब सा
फिर क्यों 
बढ़ता ही गया फासला

मेरी खता का तू इल्जाम दे
ना तोड़ दिल, अंजाम दे
बेवफा का ना यूं नाम दे

ओ पिया...
बता तो सही ऐसा क्या हुआ
दिल ने सुनी थी दिल से बयां

तू ही मेरा था बासरा
मैं रूह और तू सांस-सा
फिर क्यों..
घटता ही गया कारवां

मुझे अपना तू नाम दे
बाहों में फिर से थाम ले
ना जीते जी यूँ जान ले

ओ पिया...
ख्वाब बुन ले फिर से दरमियाँ
दिल ने सुनी थी दिल से बयां

राहुल राजपूत

Saturday, May 15, 2021

Corona Pandemic

 1 May 2021

हिंदी का एक शब्द है, परजीवी। इसका अर्थ है दूसरे का खून पीकर स्वयं को जिंदा रखना। परजीवी होना प्रकृति हिस्सा है, जैसे जूँ। लेकिन इंसान परजीवी बन जाये, यह मानव से दानव बनने की यात्रा है। लेकिन इससे भी आगे की यात्रा है प्रच्छन्न परजीवी, जो दानव-सा होते हुए भी आपको देवता लगेगा। लेकिन चुनैतियों के समय सच्चाई छिपाये नही छिपती। आज वो ही समय जो हर एक व्यक्ति के नैतिक मूल्यों का सही आकलन देगा।

इसी मूल्यांकन में देखने को मिलेगा कि कुछ लोग समय का फायदा उठा रहे हैं, कालाबाजारी जो कर सकता है, कर रहा है। घंटा फर्क नही पड़ता। लेकिन इसे कालाबाजारी कहना भी सही नही, बाजार के अपने नियम हैं, सौदा है, परिस्थितियां हैं, ग्राहक है और अवसर है-sky is the limit-वाला। वास्तव में इन परिस्थितियों को पैदा कर देना ही कालाबाजारी है। जिम्मेदारी किसकी है? समाज के रूप में इतने परिष्कृत नागरिक हम कब पैदा कर पाए जो नैतिकता की कसौटी पर खरे उतरें। यदि ऐसा होता, तो यह समाज...खैर ये आदर्शवाद कभी यथार्थ नही हो सकता। लेकिन फिर भी बहुत कुछ हो सकता था, मृत्यु के तांडव से बचा जा सकता था। केवल चाहिए थी - political will power।
लेकिन political will power की कमी तो बिल्कुल भी नही है... supreme leader की will power ही है जो स्वयं अपनी पीठ पीटती है और कुम्भ जैसे महापर्व को होने देती है... मेरे देशवासियों, कुम्भ के महायज्ञ में हिस्सा लो और जीवन आहुति दो। अगर यहां मोक्ष न मिले तो दूसरा अवसर भी दिया जाएगा- लोकतंत्र का महापर्व, चुनाव।

एक था मरकज, एक था कुम्भ
एक निराधम, एक विशुद्ध।

एक आक्रांता, एक सनातन
एक जलालत, एक तथागत।

एक स्वार्थी, एक उदार
एक महामारी, एक उपचार।

वाह मेरे ओ मीडिया-कार!
Democracy के आधार।

इतिहास गवाह है कि सत्ता के बिना समाज की कल्पना असंभव है, सत्ता ही समाज की priority है। खून से सने इतिहास के पन्ने इसी सत्ता परिवर्तन के द्योतक हैं। ये तो लोकतंत्र है साहब, अब तक का सबसे उम्दा अविष्कार, जो खून की एक बूंद पिये सत्ता बदल देता है।
साहब और कर भी क्या सकते थे, वो तो वैसे ही चल रहे थे जैसे चलना चाहिए। प्रकृति ये महामारी ले आयी, तो किया भी क्या जा सकता है।
एक डॉक्टर ने suicide कर लिया, डिप्रेशन में आके। लोग मर रहे हैं। कल मेरा , तुम्हारा किसी का भी नंबर आ सकता है। स्थिति जो TV news में दिख रही, उससे भी भयावह है। कोरोना गांव तक में पैर पसार चुका है। मेरे गाँव से ऑलमोस्ट daily दुःखद खबरें आ रही हैं।
याद रखना, मेरे और तुम्हारे जीवन की औकात लगभग शून्य से बढ़ कर कुछ नही। इसलिए, बेहतर है कि एक दूसरे का साथ दे, खुद का बचाव करें। 
कल रात 8 बजे यदि supreme leader देश को संबोधित करें और 3 weeks का lockdown घोषित कर दे तो कोई आश्चर्य नही है। बहुत कुछ राख करने के बाद पानी डालने की मजबूरी हमे पता है।

Monday, April 26, 2021

वाह मेरे ओ मीडिया-कार!

 


एक था मरकज, एक था कुम्भ
एक निराधम, एक विशुद्ध।

एक आक्रांता, एक सनातन
एक जलालत, एक तथागत।

एक स्वार्थी, एक उदार
एक महामारी, एक उपचार।

वाह मेरे ओ मीडिया-कार!
Democracy के आधार।

Sunday, April 25, 2021

नैनन तेरे...

 नैनन तेरे

दो दिए जलते
रोम रोम हर
आंनद भरते
तेरा होना
सब पूजा-सा
तू ही कान्हा
न दूजा-सा।
फिर क्यों मैं थाल सजाऊँ
अगर कपूर से घर महकाऊं
शुभ लाभ तेरे
अधरों से झरते
नैनन तेरे
दो दिए जलते।

हाथों में तेरे
जादू टोना
छू ले, कर दे
मन को सोना
किस किस को क्या भोग लगाऊं
धनिक मैं ऐसा, क्या बतलाऊँ
मुस्कानों में
सब रस झरते
नैनन तेरे
दो दिए जलते।

~राहुल

Tuesday, March 23, 2021

ज जवान... भय भगवान...

 1.

पहले प्रकृति आयी, 
फिर इंसान आया
इंसान ने आपदा देखी
प्रकृति का प्रकोप देखा
उर का भय देखा
फिर भगवान देखा।

2.
भगवान ने भय मारा
इंसान का 'मैं' उभारा
फिर 'मैं' से ज्ञान जन्मा
इंसान को वर्गों में बांटा
कोई बना ईश प्यार
कोई रहा दुर्बल बेचारा

3.
उन्माद-सा जब चढ़ गया
तिलक टोपी-सा गड़ गया
प्रकृति का कोई भय नही
किन्तु, भय फैलाया स्वयं
भगवान के भक्तों ने ही
भगवान का ही भय दिखाकर।

4.
भय से जन्मे देवता को
भगवान कहना!
भय भागने को उसी की
शरण गहना!
पागलों का फिर और क्या कहना?

Saturday, March 20, 2021

तत्काल

वर्तमान का शैशव है तत्काल
जो तत्काल को जी सका
वो भाग्यशाली है।

मैं इस तत्काल का थोड़ा हिस्सा
तब जी पाता हूँ
जब नीर के साथ होता हूँ।
(नीर मेरा 2 साल का बेटा)
या, यूं कहूँ कि 
उसके तत्काल का 
मैं हिस्सा बन जाता हूँ।

उसे सिर्फ तत्काल का अहसास है
भूत और भविष्य तो केवल virtual reality.

Friday, March 19, 2021

Ripped जीन्स !

Sir अब CM बन गए हैं। मीटिंग बुलाई है, विकास कैसे करना है? लोगों तक कैसे पहुँचना है? Sir थोड़ी दुविधा में हैं। हाई कमान ने ऊंची कुर्सी पर तो बिठा दिया है, लेकिन सोच में हैं कि चहुदिश विकास कैसे करें। sir बहुत ही सज्जन व्यक्ति हैं। एक दम भोले के भक्त से, टीका तिलक वाले। state भी एक तल में नही है कि साहब यहां बैठे बैठे हम जैसों को लतियाये और विकास लुढकते लुढकते सुदूर कोने में बेरोजगार पड़े या गरीबी की लाइन में खड़े आखिरी पशु (पशु से यहां अर्थ गाय नही है) तक खुद ब खुद पहुँच जाए।

कुछ क्रांतिकारी विचार चाहिए। इसलिए मीटिंग बुलाई है। अब फ़ोन रखते हैं।
******
ये छोटे साहब बड़े साहब के मुख्य सलाहकार हैं और हमारे मन के मित्र। 
******
🐧क्या मियां, तुमने तो बबाल idea दे दिया साहब को। आग लगा दी है । लेकिन ये अच्छी बात नही की तुम जैसे लोग भी नारी विरोधी हो जाओ, 2 कोड़ी की नौकरी के लिए।
🐦अरे हमने तो बस ये idea दिया था कि sir, ये दुनिया बड़ी ही जालिम है। नाजायज विकास को कोई अपनी चौखट पर फटकने भी न देगा। कोई ऐसा अपशगुन क्यों ले। नाजायज तो दलित से भी नीच होता है। बिन बाप का विकास कुछ ऐसा ही होगा, जैसे सड़क के आवारा कुत्ते। इसलिए, पहले विकास नियोजन करिये। कुछ ऐसा करिये की लोग आपको जाने। आपके वीर्य को पहचाने और जब लोगों को विश्वास हो जाये कि विकास आपके ही श्री मुख से होगा, तो करते रहना विकास। जीभ हिलाने का परिश्रम उच्च कोटि का पुरुषार्थ है। 
🐧वाह। क्या idea है।
🐦अरे, sir बहुत खुश हुए idea सुन के। उन्होंने कहा कि वह उच्च कोटि का पुरुषार्थ करने से पीछे बिल्कुल न हटेंगें। फिर उन्होंने कहा कि कुछ suggest करें। हमने कहा - sir, कुछ सनसनी statement दीजिये मीडिया में। तभी लोग आपको पहचानेंगे। वरना आप north east की तरह हो भी, नही भी वाली केटेगरी में रह जाओगे। और आपके पास तो समय भी कम है। कम समय में ज्यादा पुरुषार्थ करने के लिए, कुछ अतिक्रन्तिकारी तो करना होगा।
🐧तो आपने क्या क्रांतिकारी सुझाब दिया?
🐦हमने कहा, sir इस बार patriarchy को challenge कर दीजिये। जैसे कि मीडिया में आकर कहें कि parents को अपने लड़कों को संस्कार देना चाहिए। गाली गलोच न करें। धूम्रपान न करें। kichten में माता जी का हाथ बटाए। और बीच बीच में सभ्यता संस्कृति का तड़का मारते हुए, मर्यादा पुरूषोत्तम राम को पेश करें। उत्तर प्रदेश से पहले, उत्तराखंड में रामराज्य, gaurenteed!
और ....
इससे पहले की हम कुछ और बोल पाते, हमको दुत्कार दिया गया। अब तक प्रमोशन के लिए हमारी दावेदारी जितना प्रबल हमे feel हो रही थी, अगले ही क्षण हमने अपने आप को गरीबी की लाइन में खड़े आखिरी पशु के साथ पाया। इस बार यह पशु गाय ही थी। तब हमको समझ आया कि गाय और बैल एक समान है, जैसे कि विकास और प्रगति।
🐧😌 hnmmm
🐦और अब पुरुषार्थ आपके सामने है। साहब ने, विकास को काँधे पर बिठाकर प्रगति की jeans फाड़ दी।
~RR
Disclaimer: व्यंग्य की समझ वाले ही पढें।

Sunday, March 7, 2021

देसी प्यार!

 सूरज की किरणों सा हर रोज मिल

मिल कर मोहब्बत का लिबास सिल

फिर रंग घोलूँ
नजरों से तोलूँ
आहिस्ता आहिस्ता, 
आंखों से बोलूं
रंग देना तू फिर मुझे...
यार, रंगीन ऐसा कुछ प्यार कर
F.I.R.  सा सीधा इज़हार कर
सीटी बजाकर, कुछ पास आकर
बेखौफ, उम्दा सरल प्यार कर।

संतरे वाली टॉफी,
या बुढ़िया के बाल।
ठेले की टिक्की, या
सरोजिनी का माल।
जो ठीक समझे,
पेश जज्वात कर
हाँ, जैसे भी करना, बस यार कर
शुद्ध देसी सच्चा तू प्यार कर।

छुप छुप के मत तू हर रोज मिल
कभी घर भी आ, जैसे बिजली का बिल
मैं तुमको देखूँ
क्या क्या न सोचूं
आहिस्ता, आहिस्ता
आंखों से बोलूँ
रंग देना तू फिर मुझे...
यार, रंगीन ऐसा कुछ प्यार कर
F.I.R. सा सीधा इज़हार कर
सीटी बजाकर, कुछ पास आकर
बेखौफ, उम्दा सरल प्यार कर।
ऑटो से ले चल
या चल तू पैदल
बस करना तू मेरी
परवाह...
हाँ, हाँ जैसे भी करना, बस यार कर
शुद्ध देसी सच्चा तू प्यार कर।
               ---Rahul Rajput

सम्भालो हुस्न को अपने...

  सम्भालो हुस्न को अपने कहीं ज्यादा न हो जाए भला चंगा दिल-ए-नादां न यों आवारा हो जाए  नहीं मिला अगर मुझको तब भी कोई गिला नहीं चलो किस्मत अजम...