Saturday, March 20, 2021

तत्काल

वर्तमान का शैशव है तत्काल
जो तत्काल को जी सका
वो भाग्यशाली है।

मैं इस तत्काल का थोड़ा हिस्सा
तब जी पाता हूँ
जब नीर के साथ होता हूँ।
(नीर मेरा 2 साल का बेटा)
या, यूं कहूँ कि 
उसके तत्काल का 
मैं हिस्सा बन जाता हूँ।

उसे सिर्फ तत्काल का अहसास है
भूत और भविष्य तो केवल virtual reality.

No comments:

Post a Comment

सम्भालो हुस्न को अपने...

  सम्भालो हुस्न को अपने कहीं ज्यादा न हो जाए भला चंगा दिल-ए-नादां न यों आवारा हो जाए  नहीं मिला अगर मुझको तब भी कोई गिला नहीं चलो किस्मत अजम...