Friday, August 6, 2021

गीत - तुमको न चाहूंगी


राह कभी गर मिल जाएगी
आंखों से आंखे टकराएंगी
अनजान सी हो मैं देखूंगी
मन ही मन मैं ये पूछूँगी
कौन हो तुम, देखे लगते हो!
दिल तोड़ने वाले से दिखते हो!

आंखों से निकले आँसू सा
तेरी सब यादों को, जा
गंगा में बहा मैं आऊंगी
तुमको न कभी मैं चाहूंगी

【chorus】
[    ये दिल का फासला
रब दा फैसला
सजदा मेरा हर दम रब पर
तू मुझको ना मिला
ये भी चल भला
माना मन्नतों का ये भी असर।    ]

ख्वाब बहुत देखे हमने
पर टूटा ख्वाब नही देखा
टूटा सपना नींद खुली
आंखों से बह निकला दरिया

ख्वाबों को तेरे तर्पण सा
साथ चुने सीपो को, जा
गंगा में बहा मैं आऊंगी
तुमको न कभी मैं चाहूंगी

【chorus】
[    ये दिल का फासला
रब दा फैसला
सजदा मेरा हर दम रब पर
किस्मत जो ले चला
वैसा ही मिला
होता चाहतों का थोड़ा असर।    ]

राह कभी गर मिल जाएगी
आंखों से आंखे टकराएंगी
अनजान सी हो मैं देखूंगी
मन ही मन मैं ये पूछूँगी
कौन हो तुम, देखे लगते हो!
दिल तोड़ने वाले से दिखते हो!

~राहुल राजपूत

No comments:

Post a Comment

सम्भालो हुस्न को अपने...

  सम्भालो हुस्न को अपने कहीं ज्यादा न हो जाए भला चंगा दिल-ए-नादां न यों आवारा हो जाए  नहीं मिला अगर मुझको तब भी कोई गिला नहीं चलो किस्मत अजम...