Saturday, March 22, 2025

क्या बताऊँ हाय कितनी आग

 

काश ऐसा हो कि अपनी जां निकाल दूँ । 

जिंदा कर दूँ तुझको अपनी जान डाल  दूँ 


कितना ही कह लो कहीं होता नहीं असर। 

हो असर तो हर जगह ही कर बबाल दूँ 


क्या बताऊँ हाय कितनी आग सीने में। 

इतनी कि इस आग से सागर उबाल दूँ।


बिन कहे ही बात दिल की जानता है वो। 

फिर क्यों उसके सामने मैं कर सवाल दूँ ॥


मांगता मैं और क्या उसने यूं जब कहा 

 दे दिया दिल और बता तुझको क्या माल दूँ ॥


जिंदगी बीती समर' कुछ कर नहीं सका। 

जो बची अब इसमें ही कुछ कर कमाल दूँ ।


-Samar Singh

No comments:

Post a Comment

Shree Ram Katha

  युग युग से तेरा नाम अटल है जग का सत्य तू सम्बल है  पग पग पर पाली मर्यादा  धर्म निभाया सबसे ज्यादा  तेरे ही नाम से भौर खिले  तेरे ही नाम से...