ओम नमः शिवाये
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ....
------------
सूरज निकले
भौर जगाए
वसुधा जीवन पाए ...
शिव की पूजा
जो कर जाए
भव सागर तर जाए ...
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ....
थाल सजा कर , दीप जला कर
भोले, तुझको दूध चढाऊँ
हे अभययंकर, भोले शंकर
मैं नित नित शीश नवाऊँ
सेवा भाव से तुझमें खोकर
रोम रोम चित गाए
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ....
बेल चढ़ाकर, भोग लगाकर
बाबा, जल से चरण भिगाऊँ,
हे प्रियाअंकर, भोले शंकर,
नित तेरा ध्यान लगाऊँ
सब नामों में पावन सबसे
नाम तेरा ही भाए
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय…
सूरज निकले
भौर जगाए
वसुधा जीवन पाए ...
शिव की भक्ति
जो कर जाए
भव सागर तर जाए ...
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ....
~राहुल राजपूत
@copyright
No comments:
Post a Comment