Friday, February 14, 2025

Shiv bhajan- bhole baba

 

ओम नमः शिवाये 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय ....
------------
सूरज निकले 
भौर जगाए 
वसुधा जीवन पाए ...
शिव की पूजा 
जो कर जाए 
भव सागर तर जाए ...
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय ....

थाल सजा कर , दीप जला कर 
भोले, तुझको दूध चढाऊँ 
हे अभययंकर, भोले शंकर 
मैं नित नित शीश नवाऊँ 
सेवा भाव से तुझमें खोकर 
रोम रोम चित गाए 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय ....

बेल चढ़ाकर, भोग लगाकर 
बाबा, जल से चरण भिगाऊँ,
हे प्रियाअंकर, भोले शंकर,
नित तेरा ध्यान लगाऊँ
सब नामों में पावन सबसे 
नाम तेरा ही भाए 
ओम नमः शिवाय, 
ओम नमः शिवाय…

सूरज निकले 
भौर जगाए 
वसुधा जीवन पाए ...
शिव की भक्ति 
जो कर जाए 
भव सागर तर जाए ...
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय ....

~राहुल राजपूत 
@copyright

No comments:

Post a Comment

मेरी दुनिया राम तुम हो

  [song opening] मेरी दुनिया राम तुम हो, मन मंदिर धाम तुम हो। मेरी दुनिया राम तुम हो, मन मंदिर धाम तुम हो। हो... सुनहरी भोर तुम  संदली सी शा...