Thursday, February 6, 2025

गीत

कृष्ण गीत*

========
ओ कान्हा मुरारी 
मोहन सलोने 
अजब ही है लीला तेरी 
उंगली पे अपनी 
गोवर्धन उठाया 
कहानी है न्यारी तेरी
नज़र में बसे हो,
हो तुम ही सहारा,
छवि है अनोखी तेरी 
मुरली की धुन से,
जागी जो मन में,
निश्छल वो भक्ति मेरी....

------
Music change 
तू ही अम्बर मेरा,
तू ही ज़मीन का सिरा 
बिन तेरे ये जिंदगी 
जैसे पथ एक काँटों भरा
मेरी ये आँखें,
करती इबादत,
ओ कान्हा तू राह मेरी...
---------

Verse 2
कदमों में तेरे,
मेरा बसेरा,
हर सांस तुझसे जुड़ी
तेरी ही छाया में,
जीवन संवरता,
धड़कन कहे बस यही
मधुर नाम तेरा 
जपता रहूँ मैं 
जय कारा तेरा सही 
अंधेरों का दीया 
तू मेरे बना है 
बरसती है कृपा तेरी ....

------
Music change 
तू ही किनारा मेरा,
तू ही सहारा मेरा,
बिन तेरे खो न जाऊँ 
हाथ मुझपे रखना तेरा
मोहन, तुझे मैं,
हर पल बुलाऊँ,
अरदास सुनना मेरी....
---------
ओ कान्हा मुरारी 
मोहन सलोने 
अजब ही है लीला तेरी 
उंगली पे अपनी 
गोवर्धन उठाया 
कहानी है न्यारी तेरी....
~राहुल 

No comments:

Post a Comment

होली आई

  संग पिया के, संग सजन के, होली आई! गाँव की गलियाँ, रंग में भीगी, होली आई! माटी की ख़ुशबू    महकी, घर-आँगन तक जाने को, रेल चली फिर दूर नगर स...