Thursday, February 13, 2025

शिव भजन

 

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
शिव शंकर करुणा सागर, हम तेरी महिमा गाएं 
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

कैलाश के वासी, त्रिशूल धारी,
जग सारा तुझ को ध्याए
डमरू बजा कर, नृत्य दिखा कर, 
तू रूप काल बन जाए 
जो भी तेरी कृपा पाए,
सब कष्ट दूर हो जाए
अंतर मन से जो भी पुकारे...
अंतर मन से जो भी पुकारे...
आशीष वो तेरा पाए 
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
शिव शंकर करुणा सागर, हम तेरी महिमा गाएं 

ओ नीलकंठ भोले भंडारी
शम्भू तू भस्म रमाये
गंगा तेरी जटा से बहती
चंद्र से शीश सजाए 
जो लीन हुआ तेरी भक्ति में 
मन की प्यास बुझाय 
नाम तेरा जो जप ले मन से...
नाम तेरा जो जप ले मन से...
भव सागर तर जाए
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
शिव शंकर करुणा सागर, हम  तेरी महिमा गाएं 
हाँ.... तेरी महिमा गाएं 
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
--------------------

~राहुल राजपूत 
@Copyright 

No comments:

Post a Comment

होली आई

  संग पिया के, संग सजन के, होली आई! गाँव की गलियाँ, रंग में भीगी, होली आई! माटी की ख़ुशबू    महकी, घर-आँगन तक जाने को, रेल चली फिर दूर नगर स...