Friday, December 4, 2009

मैं

देख झलक अपनी दर्पण में
मैं आश्चर्यचकित हो उठता हूँ
क्या यही है मेरा सच्चा रूप
जिसे नित्य संवारा करता हूँ
प्रश्नों के दल-दल में फंसा
मैं "मैं" को ढूंडा करता हूँ
"मैं" नही है केवल एक देह
"क्या हूँ मैं?"प्रश्न हमेशा करता हूँ
मैं शक्तिपुंज हूँ,मैं बल हूँ
मैं तेज हूँ , मैं ओज हूँ
मैं अमर हूँ ,मैं अजर हूँ
मैं आनंदित हूँ,मैं असीमित हूँ
क्योंकि, मैं अनंत अनादि
परमानन्द प्रभु का हिस्सा हूँ ........
***************************
***************************

Thursday, December 3, 2009

सब कुछ तुम में है...................

व्यक्ति का व्यक्तित्व
व्यक्ति के विचारों से है
चाहे तो वह संकुचित
विचारधारा की जंजीरों में
ले अपने को जकड़ !
और चाहे तो
वृक्ष की भांति
बन जाए विशाल !
वृक्ष-जो पक्षियों को घर
राहगीरों को छाया
फल-फूल देता है
कर्तव्य परायण
और परोपकार का
अनूठा उदहारण !
निःस्वार्थ ,
प्राणवायु लुटाता, जो
वरन
इतना सरल इतना विनम्र
काटने वाले को भी
अन्तिम साँस तक
देता है छाया
व्यक्ति की सफलता
व्यक्ति के प्रयत्नों से है
चाहे तो बैठा रहे
हाथ पर हाथ धर कर
और निहारे
हाथों की लकीरों को
करे इंतजार
भाग्य फल का !
चाहे तो समुद्र से
चलकर
पा ले नदी के उदगम को
छू ले अम्बर की
सीमाओं को
करे नए युग का
निर्माण !
क्योंकि ,
तुम ही सब कुछ हो
सब कुछ तुम में है
बस जरुरत है तो
आत्म साक्षात् ,
आत्म परिष्कार,
आत्म मूल्यांकन की ..........................
********************************
######################
********************************

Wednesday, October 7, 2009

be on my side....



its time to play...hide and seek...this time i will win definately because i hope u r on my side...
so plzz hide me in your aanchal...let me be with u forever...u r my true friend.

ye hari wadiyan ,wo khula aasmaan...

Monday, July 20, 2009

पदचिन्हों की खोज ......

आज जमीं पर बैठा बेसुद
बसुधा में कुछ खोज रहा
नज़रों में जनमानस की
ये पागल क्या ढूँढ रहा

जनमानस की कथनी का
कुछ फर्क नही पड़ने वाला
जनमानस के लिए समर्पित
नही रुकेगा ये मतवाला

मेरी हर दृष्टि के आगे
मिटटी के विसरित कण हैं
नही डिगेगा साहस मेरा
आज यह मेरा प्रण है

नही रुकुंगा नही थकूंगा
जब तक न तुमको पा लूँ
चाहे मुझको जाना हो
है फैला जहाँ केवल बालू

मेहनत करने वालों को
निश्चित सफलता मिलती है
श्रम-लगन-साहस की कश्ती
हि जलधी नापा करती है

अथक प्रयासों से आखिर
उस पगडण्डी से मिल पाया
चलकर गाँधी ने जिस पर
सत्यअहिंसा पथ दिखलाया

आज मुझे दे दो वचन तुम
धुलित न इसको होने देंगे
पगडण्डी को पकड़े तू चल
जीवन इन्द्रधनुषीय होंगे

लो फिर से मिल गए
गाँधी के कदमों के निशान
चल इन पद-चिन्हों पर तू
कर पथ की पहिचान !!!



Friday, July 17, 2009

unconditional love....

प्यार मेरे दिल में संचित,
आज बहुत व्याकुल है
बैठो
तुम मेरे सम्मुख ,
कहने को कुछ आतुर है

तुम मेरे दिल की दस्तक,
तुम मेरे दिल की धड़कन
समझो तुम या ना समझो,
आज सुनो तुम मेरा मन

तुम्हारे लिए ही ये बाहें खुली हैं ,
मुझे पूर्ण कर दो करो आलिंगन/
तुम्हारे लिए ही हैं मेरे साँसे,
तुम्हारे लिए ही मेरा जन्म /
मेरी तमन्ना तुम्ही मेरी चाहत,
बने मेरी जोड़ी जैसे राधा कृष्ण/
मेरे मन को महका रही है,छूके
तुम्हारे बदन को जो आई पवन /
ना मुझसे कभी दूर होना प्रिये,
मैं तेरा चंदन तू मेरी भुजंग /
भ्रमर कोई जब भी कली से मिला,
सुनने पड़े दोनों को कड़वे कथन/
लोगों की बातों को ना तुम सुनो,
कहाँ दूर होते हैं भानु-किरण /
तेरा साथ दूंगा हमेशा सखी ,
जिस छोर मिलते हैं धरती गगन /
बस सामने मेरे तुम बैठी रहो,
पीता रहूँ तेरा रूपमय यौवन /

Thursday, July 16, 2009

बुनियाद हिलनी चाहिए.....

भेड़ियों और गीदडों की देखो कैसी भीड़ है
फिर किसी को आज आजाद बनना चाहिए

उजले कपडों में देखो कैसे काले मन छिपे
आज चौराहे पे इनका चीर खिंचना चाहिए

दफ्तरों व कालिजों में कैसी अयोग्य भीड़ है
आज आरक्षण पे पुरी रोक लगनी चाहिए

जाती-धर्मं के जाल में तू हमेशा ही फंसा
फेंक उल्टा जाल,काँटा मुंह में फँसना चाहिए

मत भूल तेरे वोटों ने आज इनको बल दिया
संकल्प ले फिर से ये बुनियाद हिलनी चाहिए

Sunday, July 12, 2009

सिर्फ़ तुम

ये रात दो दिलों का मिलन,
सो गए नगर सो गया चमन,
सो गई गली सो गई कली,
हवा मंद-मंद चलने लगी

अंचल में तारों को लिए चांदनी,
गले चाँद को मिलने चली ,
चाँद भी तेरा दीवाना वना ,
देखकर चांदनी तुझसे जलने लगी,
तेरे हुस्न के सामने ;
चाँद मद्दम लगने लगा ,
प्यार में तेरे पागल बना ,
सरमा के बादल में छिपने लगा

आसमान की चमक खोने लगी,
नभ में कली घटा छाने लगी
अदभुत दृश्य बनने लगा ,
भू से भानु उगने लगा

बागों में फूल महकने लगे,
भौरें फूलों पे खिलने लगे
समीर कह रही आ मिल जा गले
देखेंगे कली फूल सब अधखिले

Monday, February 16, 2009

दोस्ती.......

दोस्त और दोस्ती पर्याय जिंदगी के ,
अगर दोस्त ही नही,फिर जिंदगी ही क्या?
हम चले दोस्त बनाने सैकडों की भीड़ में
बन गए सब दोस्त मेरे,सब मेरी जिंदगी क्या?
शायद सच हो .....
तो मिल गई कई जिंदगी एक ही जिंदगी में !
सबको सोचा खुदा मेरे,फिर मुझे डर ही क्या?
जिंदगी सब फर्जी निकली जब पड़ी जरुरत जिंदगी की ....
दुःख हुआ गलती पर अपनी,इतनी सस्ती भी जिंदगी क्या?
'जिंदगी दोस्त' नही होता हर किसी के नसीब में .......
तमन्ना है दोस्त की ,समझे जो बिन दोस्त जिंदगी क्या ??

Sunday, January 25, 2009

Happy Republic Day......


60th republic day celebration......


wishing to all indians happy republic day............

Thursday, January 22, 2009

Let's pay respect to this great hero in the History of India's Freedom Struggle....



Subhash Chandra Bose was born on January 23, 1897. His father was Rai Bahadur Janakinath Bose, a prominent lawyer of Cuttack, Orissa. His mother was Prabhavati Bose, a remarkable example of Indian womanhood. Later, the world came to know him as Netaji. After completing his early studies at the European Protestant Collegiate School in Cuttack, he came to Calcutta to study at Presidency College in 1913. Upon completing his graduation, he left India for England to appear at the Indian Civil Service Examination, but he was reluctant to work under the British Government. Thus he resigned and returned to India on the call of Chittaranjan Das.

Subhas Chandra Bose felt that young militant groups could be molded into a military arm of the freedom movement and used to further the cause. Gandhiji opposed this ideology because it directly conflicted with his policy of ahimsa (non-violence). The British Government in India perceived Subhas as a potential source of danger and had him arrested without any charge on October 25, 1924. He was sent to Alipore Jail, Calcutta and in January 25, 1925 transferred to Mandalay, Burma. He was released from Mandalay in May, 1927 due to his ill health. Upon return to Calcutta, Subhas was elected President of the Bengal Congress Committee on October 27, 1927.

Subhas was one of the few politicians who sought and worked towards Hindu-Muslim unity on the basis of respect of each community's rights. Subhas, being a man of ideals, believed in independence from the social evil of religious discord.

In January 1930 Subhas was arrested while leading a procession condemning imprisonment of revolutionaries. He was offered bail on condition that he signs a bond to refrain from all political activities, which he refused. As a result he was sentenced to a year's imprisonment.


On his release from jail, Subhas was sworn in as Mayor of the Calcutta Corporation. In 1931 the split between Gandhiji and Subhas crystallized. Although the two never saw eye to eye on their view of freedom and the movement itself, Subhas felt that Gandhiji had done a great disservice to the movement by agreeing to take part in the Second Round Table Conference. Subhas viewed freedom as an absolute necessity, unlike the freedom which Gandhiji was "negotiating" with the British. Subhas was arrested again while returning from Bombay to Calcutta, and imprisoned in several jails outside West Bengal in fear of an uprising. His health once again deteriorated and the medical facilities diagnosed him with tuberculosis. It was recommended that he be sent to Switzerland for treatment.

Realizing that his avenues abroad were greater with the restrictions of the British, Subhas set sail for Europe on February 23, 1933. Subhas stayed in various parts of Europe from March 1993 to March 1936 making contacts with Indian revolutionaries and European socialists supporting India's Struggle for Independence. Subhas met Mussolini in Italy and made Vienna his headquarters. Subhas was opposed to the racial theory of Nazism but appreciated its organizational strength and discipline. On March 27, 1936 he sailed for Bombay and but was escorted to jail immediately after disembarking.

After lying low for a year, he was able to work actively. He attended the All India Congress Committee Session in Calcutta, the first one he attended after a lapse of nearly six years. Time had healed the tensions between Subhas and Gandhiji, and Gandhiji supported Subhas in his efforts to become the President of the next Congress session, 1938. He went to England for a month in 1938 and rallied for the Indian freedom cause amongst Indian students and British labor leaders sympathetic toward India's cause. It was a bold move since he was constantly under British surveillance. Upon his return to India in February 1938, Subhas was elected President of the Indian National Congress. An excerpt from his Presidential address read, "I have no doubt in my mind that our chief national problems relating to the eradication of poverty, illiteracy and disease and the scientific production and distribution can be tackled only along socialistic lines... ." Subhas emphasized that political freedom alone would not be sufficient, as the ills of the British reign would continue to haunt post-Independent India. He stressed the need to solve linguistic and religious prejudices and to achieve a high literacy rate amongst Indians. Gandhiji found Subhas's ideologies far too leftist and strongly disagreed with Subhas's criticism of village industries and stress on competing with the rest of the world in the Industrial age. Opposition from Sardar Vallabhai Patel, lack of support from Gandhiji and Nehru's indecision marked Subhas's year as the President of the Congress. One of Subhas' major contributions was setting up of a National Planning Committee, for the development of an economic program running parallel to the national movement. Differences between Gandhiji and Subhas led to a crisis when Gandhiji opposed Subhas' idea that the Bengal Government (a coalition between the Krishak Praja Party & Muslim League) be ousted and the Congress take charge in coalition with the Krishak party. The idea was criticized by Gandhiji and Nehru, which resulted in the strengthening of the Muslim League in Bengal and ultimately partition of India. It is obvious today that had Subhas been able to carry out his plans, Bengal would be a different entity on the atlas.

Despite opposition from the Congress brass, Subhas was a favorite amongst the majority as he was re-elected for a second term in March 1939. Gandhiji considered Subhas's victory as his personal defeat and went on a fast to rally the members of the Working Committee to resign. Subhas resigned and Dr. Rajendra Prasad assumed the Presidency of the Congress.

"Give me blood and I shall give you freedom...."

Monday, January 19, 2009

My hobby



@ hobby is the integral part of human life.it keeps the
--@ man fit mentally and physically .it give the peace to
----@ the mind, and one of my hobbies is drawing .
------@
--------@
----------@
------------@
--------------@


जो बीत गई सो बात गई ......

i like this poem by Harivanshrai Bachchan
जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गये फ़िर कहां मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई


जीवन में वह था एक कुसुम
थे उस पर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियां
मुरझाईं कितनी वल्लरियां
जो मुरझाईं फ़िर कहां खिली
पर बोलो सूखे फ़ूलों पर
कब मधुबन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई


जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आंगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठते हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई


मृदु मिट्टी के बने हुए हैं
मधु घट फ़ूटा ही करते हैं
लघु जीवन ले कर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फ़िर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई

नज़र.....


यादों
का बादल ,आँखें नम हैं

जाने क्यों प्यासी मेरी नजर है

शायद बादल अभी बरसा कम है

अनजानी सी क्यों झुकी तेरी नजर है

ये नज़ारा क्यों नही तुझे नजर है

क्यों नही मेरी तरफ़ तेरी नज़र है

प्यार को मेरे किसकी नज़र है

जो मुझसे दूर तेरी नज़र है !


#############################################

गुरुवर दया के सागर ......



गुरुवर दया के सागर ,तेरा दर जगत से न्यारा

दुनिया का दर भवंर है, तेरा दर ही है किनारा

@@@@@###########@@@@@


_ _ _ _ _ _@@@@@@ _ _ _ _ _ __

Sunday, January 18, 2009

चाहा है तुझे....


चाहा है तुझे फिर भी मैं अकेला क्यूँ,चाहता हूँ पाना तुझे फिर ये प्यार थोड़ा क्यूँ ,

डूबा दिया ख़ुद को प्यार में ,फिर मंजिल दूर क्यूँ,
चाहता हूँ बात करना ,फिर भी तुम मूक क्यूँ ,
तुम क्या जानो तुम बिना कितना मैं तनहा जिउं,
जिंदगी है पास तेरे फिर मैं एसे कैसे जिउं ,


अकेला नही हूँ ,दिल में तेरी तस्वीर भी है ,
देखता हूँ दिन रात तुझको ,कमी तेरी फिर भी है ,

आ जाओ जिंदगी में ,फिर साथ तेरे चलूँ ,
बन जाओ मेरी मुहब्बत ,जिंदगी नाम तेरे करुँ,
@@@@@@*********@@@@@@@@@
***********@@@@@*****************

Bank Account

 Neer has been insisting us to open his bank account since couple of months. So, Neha visited Axis bank, which is located within my society ...