Sunday, September 1, 2019

शौक और सिगरेट

एक नबाब साब को,
जब एक जेंटलमैन ने,
नोटों की आंच में चाय पकाते देखा,
तो वह अपने आप को रोक ना पाया।
और आश्चर्य से बोला-
आपकी तो सही नवाबी है!
पैसे ही फूंक रहे हो!

नवाब साब ने जेंटलमैन की ओर देखा-
एक नवयुवक, 
तंदरुस्त काया,
अच्छे कपड़े,
और दो उंगलियों में फंसी,
एक सुलगती सिगरेट,
और बोले- शौक बड़ी चीज होती है।
और इसलिय तो तुम भी,
अपनी आत्मा फूंक रहे हो!

            .......राहुल राजपूत

No comments:

Post a Comment

मेरी दुनिया राम तुम हो

  [song opening] मेरी दुनिया राम तुम हो, मन मंदिर धाम तुम हो। मेरी दुनिया राम तुम हो, मन मंदिर धाम तुम हो। हो... सुनहरी भोर तुम  संदली सी शा...