Friday, January 8, 2010

मन के मेरे मनमौजी पंछी..

मन के मेरे मनमौजी पंछी
मैंने तुझको महसूस किया
यहाँ उड़े कभी बहाँ उड़े
चंचलता का संचार किया
पल में नभ में पल में तल में
तूने सब साकार किया
भूत भविष्य के अंतर को
तूने शून्य आकर दिया

कभी स्मृति के दरवाजे
पर तू दस्तक देता है
मेरे अतीत के पन्नों को
फिर से तू पढबाता है
और कभी सपनो में तू
मीठी सैर कराता हैहाथ पकड़ मधुशाला में
मुझे मधुपान कराता है

ख्वावों के महलों में मैंपरियों से मिल आता हूँ
हाथ पकड़ दिव्या मैं तेरा
अपना प्यार जताता हूँसंग तेरे बारिश में मैं
जी भर भीगा करता हूँ
और तेरे मृग नयनों में
अपना किस्सा पढ़ता हूँ

बैठ तेरे पंखो पर मैं
दुनिया घूमा करता हूँ
जाकर बचपन में मैं
तितली पकड़ा करता हूँ
बचपन की हर एक शरारत
मुझको प्यारी लगती है
फूल तोडना चींटी मारना
आदत प्यारी लगती है
मेरी बचकानी हरकत पर
माँ गुस्सा हो जाती है
डांट लगाकर मुझको फिर
सीने से चिपकाती है

हर एक दफा हर बार मुझे
तू धोखा दे जाता है
नहीं उडूँगा और दूर तक
कहकर तू रुक जाता है
खुशियों के आँगन से सीधा
सच की दुनिया में आ जाता हूँ
धोखा देगा , जानता हूँ मैं
फिर भी तेरे संग उड़ जाता हूँ

@@@#####@@@@####
----------------------------
************************






1 comment:

  1. भाई बहुत ही अच्छे , मन प्रसन्न करने वाली है कविता आपकी !!!

    ReplyDelete

सम्भालो हुस्न को अपने...

  सम्भालो हुस्न को अपने कहीं ज्यादा न हो जाए भला चंगा दिल-ए-नादां न यों आवारा हो जाए  नहीं मिला अगर मुझको तब भी कोई गिला नहीं चलो किस्मत अजम...