Sunday, December 20, 2020

करमजली

 मत भूलो करमजली,

तुम एक factory हो

जिस से उत्पाद बनते हैं।

उत्पाद की गुडवत्ता ही 
factory की पहिचान है
सम्मान है, अभिमान है ।

दो बेटियों के बाद उसने
फिर से
एक और बेटी जन्मी।
उसकी सास खिन्न है-
आँखें बोलती हैं, करमजली।

एक नारी के लिए 
दूसरी नारी का सारा ममत्व व्यर्थ है।

No comments:

Post a Comment

सम्भालो हुस्न को अपने...

  सम्भालो हुस्न को अपने कहीं ज्यादा न हो जाए भला चंगा दिल-ए-नादां न यों आवारा हो जाए  नहीं मिला अगर मुझको तब भी कोई गिला नहीं चलो किस्मत अजम...