Saturday, July 13, 2013
Wednesday, July 10, 2013
श्याम-घन और घन-श्याम में अंतर बहुत है
किसने कहा था चाँद तुमसे
यूं निकलने को सज संवर के
क्या नहीं मालूम तुमको
क्या जमाना चल रहा है ?
छाये हैं अम्बर में जो
आज अनगिन श्याम-घन
चाँदनी को अपने तू
चार दीवारी में महफूज़ रख
क्या नहीं मालूम तुझको
पिछली पूनम में क्या हुआ था
चाँदनी का कतरा कतरा
श्याम-घन ही तो पी गया था
नीयत न डोली हो श्याम-घन की
क्या कभी एसा हुआ है ?
श्याम-घन और घन-श्याम में
अ चाँद, तू अंतर समझ!
~RR
Photo Courtesy: Google
Sunday, July 7, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)
Socho
सोचो कि ऊपर न कोई जन्नत सोचो कि नीचे न ही कोई दोजख ऊपर जो देखें बस देखें आसमां सोचो की सब ही जियें बस आज में सोचो कि दुनिया ऐस...
-
ऊपर शिव है नीचे शिव है तेरे मेरे भीतर शिव है आदि शिव है अंत भी शिव है हर संगीत की झन झन शिव है 【ऊँ नम: शम्भवाय, च शंकराय मयस्कराय च नम: ...
-
जब हर जूनून की वजह तू, क्यूँ न फिर हाथों की लकीरों में तेरा नाम लिख दूं... हर जिक्र में है शामिल तू, क्यूँ न फिर वक़्त के हर पन्न...