Thursday, April 25, 2013

मेरा देश महान है...

क़ानूनी चौबंदी, संवेदन-संगत सजग सरकार है
रेप का ही होता ढंग से, याँ हर पहर कारोबार है
तेरा क्या घर से जाता, जो इतना परेशान है
मूरख है गर तू होता, इस सब से हैरान है

शीला जवान है
मुन्नी बदनाम है
सडको पर सिल्की चमेली
फिरती खुल्ले आम है
एसे में गर कोई इन्सां बन जाये शैतान है
हल्ला क्यूँ करते बाबा!, ये तो बात आम है
सुनके ये बाते सारी, मैं तू दोनों हि हैरान है
पर नेता का मेरे कुछ ऐसा ही  फरमान है !
सच में वो दिमागी कुपोषित और बीमार हैं
बाबजूद फिर भी उसको लोगो की सलाम है 
लोकतंत्र में  ठरको की भी चलती दूकान है
ऐसे ही थोड़ी बनता मेरा देश महान है !!!

No comments:

Post a Comment

सम्भालो हुस्न को अपने...

  सम्भालो हुस्न को अपने कहीं ज्यादा न हो जाए भला चंगा दिल-ए-नादां न यों आवारा हो जाए  नहीं मिला अगर मुझको तब भी कोई गिला नहीं चलो किस्मत अजम...