Wednesday, November 30, 2011

Politics in UP




Again UP politics is being warmed up like anytime. The poll mela will be held around five months later next year and our sincere and toilsome politicians have started the preparation for the mela -and with their whole heartedness. Definitely it’s a matter of priority. It’s not any common event unlike any common wealth games. It has to be completed on schedule. The only task government does with sticking to time line. And all parties give their 100% contribution in its achievement. What kind of gravity this event so called ‘election’ has that every party and every single starting from sadak chhap neta to Congress Yuvraaj shows their intense interest. Then starts the endorsement of their capabilities and their future plans (which remains untouched and are kept as it is to woo the short-term-memory-lost-public in the next election) and in the same league of endorsement, comes the word war among our revered politicians. Their dedication shows up that their hard work forces sweat drops to appear at their forehead in the cool breeze of winter in UP. How arduous they are. Our selfless politicians!
And that preparation time just before election takes me back to my childhood where Kamal ke fool wala billa (a badge printed with lotus symbol) was the only point of attraction and posters, banners, flags used to help in making something different kind of environment. And apart form 15 august and 26 January those old rusted cassettes were again needed to fill the air with playing of patriotic songs.
Mere desh ki dharati sona ugale, ugale heere moti....mere desk ki dharti...
Or, Ae mere watan ke logo jara aankh mein bhar lo pani........
As I grew that kamal ke fool wala billa has left behind and now main content of that drama is point of attraction to me and here comes politics. How many people know what the primary role of their elected MLA is? And who don’t know his secondary role? So I do. So let me talk about my dear Vidhayak Ji elected from my assembly constituency. My dear Vidhayak Ji is minister of Science and Technology. So public assumes it logical he should own some technical institute. So now he owns. And second important thing he did is that he has clearly defined the role of his son who helps his father in his affairs. How ideal son he is! If someone needs to meet vidhayak Ji , go through proper channel. If you need to some work get done then contact Mr. Ideal son. Rates are fixed. Pay money and get work done. How helpful this duet is. Atleast people are getting some work done. Is there any corner where corruption has not accessed? 
In the last 20 years I lived in UP I hardly see any conspicuous differences which any of BJP, congress, BSP or SP has made. It used to take 40 minutes for 10 km from my village to nearest town 10 years before and today it is also same. The only change which happened in these 10 years that more people have now their own vehicles to commute. I don’t say that there are no changes, but these are so slow that no government can be credited for this. These changes seem to be natural since the life standards and facilities we have achieved are because of biased disposition of nature toward change. But when there is body having power to cause a stir of positive changes in the society then public have expectant eyes over this body called government for society-in-favour changes with fast pace .
And most interestingly it is the UP politics. Anyone can have a feel of criticality and cruciality  of UP politics the way congress Yuvraj needs to take lift on bike, needs to work(he does it only for 10 minutes) in fields with dalits, takes dinner at some dalit’s home and he feels the pain of Bhatta Parsaul farmers which present UP government has given to. he never misses the opportunity to ostentate himself as ‘Maseeha of farmers’ of UP. What about the farmers in other part of country? Where he was when people were protesting nuclear plant in Jaitapur. Anyways why should he go for jaitapur when there seems no political advantage? UP politics is far away from the development policy related issues. UP plays politics on casteism. One party supermo says “ main ek dalit ki beti” all the 21% UP dalits are pretty pleased with this sentence. Now it comes cycle wala and 9% yadavs comfortably justify their vote for cycle wala being a yadav. This cycle wala also able to attract a considerable portion of 18% Muslims by showing that he is the only non muslim who cares for their religion in non-secular UP. And here Kamal fails to woo11% pandit and 11%rajput who also have been trapped in the mayjaal of Bahinji considerably. I wonder which caste congress will target? Or it will target its caste! Corruption!
Congress Yuvraj is screaming ‘vote for congress’ all around in UP but he should be aware that elephant is stronger enough that congress slap at its ass does not able to push it by an inch or two. Mr. Yuvraj elephant is controlled from its top where Bahinji has put her arse as strong as 'fevicol ka jod'. You just take some bike lift from Delhi and watch elephant dance in UP from Agra to Banaras. It’s the best business you suit for.


                                                                                                            

Tuesday, November 15, 2011

झूट की बुनियाद पर बनते रिश्ते



शाम ढल रही थी. ये ही कोई छः साडे छः का वक़्त था. पिछले दो घंटो से लगातार बारिश हो रही थी और इसके रुकने के कोई आसार भी मुझको दिख नहीं रहे थे. खैर मैं तो दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म नंबर पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. फिर बारिश की किसे चिन्ता. और तभी अनौन्स्मेंट हुआ की मेरी ट्रेन समय से एक घंटा लेट है. फिर क्या था! एक और घंटा काटना था उस प्लेटफोर्म पर. यात्रियों की चहल पहल का शौर और उधर बारिश की रिमझिम. जैसे बारिश ने कितने यात्रियों को अपाहिज बना दिया हो, एक तरफ घर जाने का मन तो दूसरी तरफ बारिश में भीगने की चिन्ता. कुछ यात्रियों ने कर लिया था परिस्थितियों से समझौता और बैठ गए वही प्लेटफोर्म नंबर पर, बारिश के रुकने के इंतजार में. और कुछ निकल पड़े अपने अपने घरों को बारिश में ही.
जहाँ एक तरफ परिस्थितियों से समझौता कर लेना समझदारी की निशानी होती है तो वहीँ दूसरी तरफ हार की. और कभी कभी आने वाली परिस्थितियां वर्तमान परिस्थितियों से समझौता नहीं करने को कर देती हैं मजबूर. फिर भला उन में कौन समझदार, कौन मजबूर और कौन हार स्वीकारने वाला, क्या पता.
खैर मुझे तो एक और घंटा व्यतीत करना था स्टेशन के उस प्लेटफोर्म पर. फिर बैठने के लिए सीट मिल जाये तो आराम से बैठ के देखूं बारिश के साथ साथ प्लेटफोर्म की हलचल. शायद मेरी किस्मत अच्छी थी कि तभी मेरे सामने वाली बेंच से एक महाजन उठे. फिर क्या था मुझे मिल गयी सीट. मेरा ध्यान उस लड़की पर गया जो मेरी साइड में बैठी थी दो बड़े बड़े बैग लिए. उम्र उसकी ये ही रही होगी कुछ २४-२५. मैंने उसकी तरफ देखा. एक सुन्दर चेहरा लेकिन एक चिन्ता एक परेशानी की लकीरें उसके चेहरे पर साफ़ नज़र रही थी. जाने कौन सी चिन्ता, कौन सी परेशानी उसे उदास किये हुई थी. उसके बैग पर लगा अमेरिकेन टूरिस्टर का टैग और उसके पहनावे के ढंग से उसका पढ़ा लिखा होना खुद खुद सावित था. अगले ही पल मेरा ध्यान उसके पैरों पर गया. पैरों में उसने बिछ्वे  पहने हुए थे. और मेरी अगली ही नज़र उसकी मांग में सिंदूर ढूंडने लगी. मेरी नज़र को निराश होना पड़ा, वहाँ सिंदूर का नामों निशान भी था. खैर आजकल फैशन और मॉडर्न युग में रिश्ते बदल जाते हैं फिर बेचारे सिंदूर की क्या औकात. शायद सिंदूर बूढा हो चला है फिर भला कैसे दौड़ सकता है ये फैशन की रेस में. जब आज के वक्त में बूढ़े माँ बाप को लोग अपने साथ नहीं रख सकते फिर सिंदूर का बौझ क्यों उठाये एक नारी. और बैसे भी सिंदूर ठहरा बेजान. बेचारा बेजान सिंदूर. खैर एक बात तो साफ़ हो गयी थी कि उसकी शादी हो चुकी थी.
मैं उसकी उदासी का कारण जानना चाहता था इसलिए फिर मुझे ही कही से बात स्टार्ट करनी थी.
'आप किस ट्रेन की इंतजार कर रही हो?'
'मेरे परेंट्स रहे हैं मुझे लेने.'
आप दिल्ली में रहती हैं?'
'नहीं.'
फिर दो चार मिनट ही बात हुई होगी की मैंने सीधे उनकी उदासी का सबब पूछ डाला. फिर क्या था मुझे जल्दी ही एहसास हो गया कि मैंने कोई गलत सवाल कर दिया था उनसे. जैसे मैंने उनकी किसी दुखती नब्ज़ पर हाथ रख दिया हो. हल्का सा पानी उसकी आँखों में भर आया लेकिन अगले ही पल बड़े सलीके से हर नारी कि तरह अपने आसुओं को छुपाते हुए उसने कह दिया- 'कुछ नहीं, बस इसे ही.'
'ठीक है, कोई बात नहीं. कोई पर्सनल रीजन हो सकता है कि तुम मुझे नहीं बताना चाहती.'
और कुछ देर के लिए प्लेटफोर्म के शौर में हम दोनों शांति प्रिय प्राणी बन गए. दोनों चुपचाप देखने लगे बारिश की शरारत. और इसी बीच मैंने फिर एक सवाल पूछ डाला उनसे-
'कि आप कही पढ़ रही हैं या जॉब करती हैं?'
'नहीं, मेरी शादी हो चुकी है.' और इस बार उसके आंसू छुपे रहे.
अब मुझे सारी बाते क्लेअर हो गयी और मैं इस सेंसीटिवे मुद्दे पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता था. अब मैं दो ही कारण सोच सकता था उनकी उदासी के जो कि उनकी शादी से जुडी थी. या तो ससुराल में बुरा वर्ताव या फिर दहेज़ कि मांग. इससे पहले कि मैं कुछ सोच पाता या बोलता- 'मेरी शादी को पांच महीने हो चुके हैं'-वो मुझसे कह रही थी. मैंने उसकी तरफ देखा जैसे वो अपने मन में छुपी कोई बात किसी से कहना चाहती थी और शायद अब उसके पास मैं ही था.
'हाँ मेरी शादी को पांच महीने हो गए हैं और शायद मेरी किस्मत में ही ये लिखा था.'
'किस्मत!'
और उसने अपनी पूरी कहानी सुना डाली. 'मेरी शादी एक सॉफ्टवेर इंजिनियर से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ महीनो बाद मुझे पाता चला कि उसका इंजीनियरिंग से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है. वो एक मॉल में एक कंप्यूटर शॉप पर काम करता है. और इससे बड़ा खेल क्या खेल सकती थी मेरी किस्मत. जिस रिश्ते कि बुनियाद ही झूट पर टिकी हो वो आखिर कितनी दूर तक जा सकता है. एक दिन तो उसे टूटना ही होता है और शायद मेरे लिए आज वो ही दिन. घर जा रही हूँ अपने. आखिर किसको दोष दूं, अपने परेंट्स को जिन्होंने धोखा खाया या अपने ससुराल को जिन्होंने धोखा दिया. किसी को भी इलज़ाम दूं दर्द तो मुझे ही होगा.'
 अब मैं कह भी क्या सकता था उसके सामने परिस्थितियां ही ऐसी थी. या तो वह समझौता कर सकती थी या तोड़ दे उस रिश्ते को. फिर करे एक नयी शुरुवात भुलाकर सब कुछ जो भी धोखा उसे मिला. जहाँ समझौता करने का मतलब था एक ऐसे रिश्ते का निर्माण करने की कोशिश जिसकी नीव में ही दम था और दूसरी ओर एक नयी शुरुवात क्या इतनी आसन थी?
खैर अब उससे क्या कहूँ, ये दोनों बातें आसन तो नहीं हैं, ये मैं भी जानता था. लेकिन एक नयी शुरुवात करना मेरे लिए ज्यादा तार्किक विकल्प था. लेकिन वह तो अपना विकल्प पहले ही चुन चुकी थी. जो कि उसने यह कह कर स्पष्ट कर दिया था कि वो अब दूसरी शादी नहीं करेगी. वह दोबारा धोखा नहीं खाना चाहती. मैं कुछ बोल पाया. इतने में मेरी ट्रेन भी प्लेटफोर्म पर लग चुकी थी. 'भगवन से चाहता हूँ कि आपकी किस्मत आगे कभी शिकायत का मौका दे'- ये कह कर मैं अपनी ट्रेन की ओर चल दिया.

PS- This is my first attempt for hindi story writing. It's based on true story. plot has been changed.

सम्भालो हुस्न को अपने...

  सम्भालो हुस्न को अपने कहीं ज्यादा न हो जाए भला चंगा दिल-ए-नादां न यों आवारा हो जाए  नहीं मिला अगर मुझको तब भी कोई गिला नहीं चलो किस्मत अजम...