Wednesday, May 12, 2010

वक़्त की रफ़्तार को काश मैं रोक पाता !


my few days at my college ,i feel like...


वक़्त की रफ़्तार को काश मैं रोक पाता
तेरे साथ बिताया लम्हा, लम्हा ही रहता
पर गुजरे पल कैसे होंठो पर आते, गर
स्मृति दर्पण कोई चेहरा ही देख पाता ?

सम्भालो हुस्न को अपने...

  सम्भालो हुस्न को अपने कहीं ज्यादा न हो जाए भला चंगा दिल-ए-नादां न यों आवारा हो जाए  नहीं मिला अगर मुझको तब भी कोई गिला नहीं चलो किस्मत अजम...