[song opening]
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
हो...
सुनहरी भोर तुम
संदली सी शाम तुम हो
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
[verse 1]
तुझसे ही तो मैं हूँ
तुझसे ये जहाँ है
जो संकट से बचाये
वो ढाल तुम हो
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो
[music break]
इस जगत का मान तुम हो
मेरी भी पहचान तुम हो
जो ह्रदय में खिल रहा है
वो कुसुम
दिनमान तुम हो,
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
[verse 2]
कण कण तू बसा है
तूने सब रचा है
दे अंतर से सुनाई
वो गान तुम हो
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो
[music break]
मेरे ह्रदय की आस तुम हो
चिर अचल विश्वास तुम हो
जो पथ कंटक हर रहा है
वो कृपा
वरदान तुम हो,
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
[verse 3]
आशा जहाँ जगी है
हर पल तू वहीं है
जो मन है गुन गुनाये
वो राग तुम हो
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो
[music break]
मेरे हृदय का फाग तुम हो
चित का स्वर अनुराग तुम हो
जो मन की पीड़ा मिटा दे
वो मधुर
मुस्कान तुम हो
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो
[music break]
[music change]
राम तुम हो, प्राण तुम हो,
अन्तः मन की तान तुम हो।
जो समय से भी परे है
वो सृजन
वेदांत तुम हो,
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
[song Closing ]
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
हो आस पास ही तुम यहीं
मेरे मन को ये यकीं है
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
तुम हो प्रकृति की छँटा
सब धूप छाँव तुम हो
मेरी दुनिया राम तुम हो,
मन मंदिर धाम तुम हो।
~Rahul